


एनडी न्यूज, नोहर। हनुमानगढ़ में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को विशेष अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। संगरिया तहसील के गांव नगराना के पास भारतमाला टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 548 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर राज्य में अवैध मदिरा पर रोक लगाने के लिए 1 से 21 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार टीम ने नगराना के पास भारतमाला टोल नाके पर नाकाबंदी की थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी टीम प्रभारी और नोहर के आबकारी निरोधक दल प्रहराधिकारी कमल सिंह ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी में ट्रक से अंग्रेजी शराब की 548 पेटियां मिलीं। इन पेटियों पर ‘फॉर सेल इन चंडीगढ़’ लिखा हुआ था।
आबकारी विभाग ने मौके से ट्रक ड्राइवर रमेश कुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया है। रमेश जालौर जिले के करड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के करवाड़ा गांव का रहने वाला है। शराब परिवहन में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में अभियोग दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
