


एनडी न्यूज, नोहर। नोहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ढाणी अराईयान गांव में पेयजल डिग्गी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों में 4 साल की माहिरा और 3 साल का माहिर शामिल हैं।

घटना 11 अगस्त की है। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ दो दिन पहले ही बहमसर से ननिहाल आए थे। शाम के समय बच्चे घर में खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे वाटरवर्क्स की तरफ चले गए। जब काफी देर तक बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
तलाश के दौरान दोनों बच्चों के शव पेयजल डिग्गी में मिले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। दोनों बच्चों को तुरंत नोहर उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
हॉस्पिटल में दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
