


एनडी न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में इस साल मानसून खासा मेहरबान है। राज्य में इस सीजन सामान्य से 135 फीसदी ज्यादा बरसात दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी 4 जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 2-3 दिन कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
वहीं, शुक्रवार को जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 2 इंच तक पानी बरसा। वहीं, पश्चिमी जिलों में धूप निकलने से गर्मी और उमस फिर बढ़ गई। श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर के एरिया में दिन का तापमान 38 से 43 डिग्री के बीच दर्ज हुआ।
श्रीगंगानगर में तेज गर्मी, पारा 43 डिग्री पर दर्ज
पूर्वी राजस्थान में शुक्रवार को बारिश और बादल से गर्मी कंट्रोल रही, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम उलट रहा। जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू समेत कई जिलों में दोपहर तक आसमान साफ रहा और धूप निकली।
श्रीगंगानगर में दिन में तेज गर्मी रही और यहां अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री, चूरू में 39 डिग्री, बीकानेर में 40.6 डिग्री, हनुमानगढ़-फलोदी में 37.4 डिग्री और दौसा-नागौर में 35.4 डिग्री दर्ज हुआ।
