


आर्चर 4 साल बाद खेलेंगे टेस्ट , बुमराह भी करेंगे वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत का लॉर्ड्स स्टेडियम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम ने यहां इंग्लैंड के बाकी वेन्यू के मुकाबले सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। भारत ने यहां 19 टेस्ट खेले, 3 जीते और 12 गंवाए। इस दौरान 4 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।

5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से अपने नाम किया था। तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद टेस्ट में वापसी हुई। उन्होंने फरवरी 2021 में आखिरी टेस्ट खेला था।
दोनों टीमों के बीच 139वां टेस्ट
भारत ने इंग्लैंड में अपना सफर 1932 में शुरू किया था। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 138 टेस्ट खेले गए। 52 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 36 मैच टीम इंडिया ने जीते। 50 टेस्ट ड्रॉ भी रहे। भारत ने इंग्लैंड में 69 टेस्ट खेले। 9 जीते, लेकिन 37 गंवा दिए। इस दौरान 22 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।
दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इंग्लैंड ने 19 और टीम इंडिया 12 जीतीं। जबकि 5 ड्रॉ रहीं। 1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेलीं। भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं। वहीं, 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। ये सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती गई थी। टीम ने 2022 में विराट कोहली की कप्तानी में पिछली सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी।
