


नगरपालिका ईओ बसंत सैनी व सत्तापक्ष के पार्षद – पहुंचे हालात जानने
पार्षद बोले-हम – आपके बीच रहकर हालात सुधारेंगे

एनडी न्यूज़, नोहर। विगत एक हफ्ते से समय समय आई बरसात से कस्बे के परम्परागत जल स्रोत अपनी क्षमता से अधिक लबालब हो चुके हैं जिसके निस्तारण हेतु पालिका के अधिशाषी अधिकारी बसंत सेनी एवं पार्षद गंगाराम पारीक ने जलभराव वाले कस्बे के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया एवं पानी निकास में तेजी से कार्य करने के आदेश दिए। प्राचीन
जोहड़ का पानी अतिरिक्त पंप सेट के जरिए बालिका विद्यालय के सामने कुएं में डाला जा रहा है वहीं जोगी आसन क्षेत्र में भी कुएं में पानी डाल कर आमजन को अतिशीघ्र राहत दिलाई जा रही है। ज्ञात रहे कस्बे में मानसून पूर्व की गई तैयारी से अभी तक किसी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना नहीं हुआ एवं कुछ जल भराव क्षेत्र में कुछ घंटों बाद पानी की निकासी सुनिश्चित हो चुकी है।
अधिशाषी अधिकारी बसंत सैनी ने बताया नगरपालिका इस मामले में कोई भी लापरवाही नहीं बरत रही एवं पूरी टीम हर परिस्थिति हेतु तैयार है। इस मौके पार्षद गंगाराम पारीक ने कहा की पार्षद गणों सहित भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ता घरातल पर पल पल की जानकारी प्रशासन सांझा कर रहा है ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके। इस मौके भादर राव, सोनू गुर्जर सफाई निरीक्षक जगदीश सहित अनेक रावल नगरपालिका कर्मी व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
