


- एनडी न्यूज़, नोहर | सदर पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरदीपसिंह निवासी धौलाचक, हाल इंदरगढ़ और मनोज भाट निवासी वार्ड नंबर 1, नुकेरा संगरिया के रूप में हुई है। एसआई जीतराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात को हनुमानगढ़ रोड पर ओवरब्रिज से कालूवाला बाईपास को जाने वाली सर्विस रोड पर बाइक पर सवार दो लोगों की तलाशी ली। इनके पास दो थैलियों में 2 किलो 713 ग्राम पोस्त बरामद हुआ।
एसआई जीतराम ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक युवक ने पोस्त की तस्करी की बात स्वीकार की। एक आरोपी तूड़ी गूणे का काम करता है। इन्होंने संगरिया क्षेत्र के किसी व्यक्ति से डोडा पोस्त खरीदने का बताया। इसके बाद सामान लेने के लिए श्रीगंगानगर आ गए। वापिस लौटते समय पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। मामले की जांच जवाहरनगर थाना के एसआई रोहिताश कुमार को सौंपी गई है।

