


एनडी न्यूज नेटवर्क। हमारे देश में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या रोजाना लाखों में होती है। ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक और सस्ता होता है यही वजह है कि ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं।

इंडियन रेलवे के द्वारा कई नियम बनाए गए हैं जिसका सफर के दौरान पालन करना बेहद जरूरी है। इन नियमों का पालन नहीं करने से सफर के दौरान आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। कुछ ऐसे फल है जिसे आप सफर के दौरान अपने साथ लेकर नहीं जा सकते क्योंकि इन्हें रेलवे सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक मानता है। भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन में कुछ फल लेकर यात्रा करने पर प्रतिबंध है। इन फलों में शामिल हैं:
कटहल: कटहल का फल ट्रेन में लेकर यात्रा करना प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका गंध और रस अन्य यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है।
दरियाई अनार: दरियाई अनार का फल भी ट्रेन में लेकर यात्रा करना प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका गंध और रस अन्य यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है।
