


एनडी न्यूज नेटवर्क। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक पर सोमवार देर शाम को गाड़ी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग की है। गोली चलाते देखकर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने गाड़ी को भगा लिया और बदमाशों से बचकर निकलने में कामयाब हो गया।

आपको बता दे कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का खास दोस्त है और सांप के जहर के मामले में भी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया का नाम आया था। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला होता ही गुरुग्राम पुलिस हरकत में आ गई और आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी करके तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के हिट गाने लल्ला लल्ला लोरी, बिल्ली बिल्ली, 32 बोर, हरियाणा रोडवेज सहित कई हिट गाने रहे है। उनके 32 बोर गाने में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के साथ बिग बॉस विनर एल्विश यादव संग काम किया था। इसके बाद वह सुर्खियों में रहे थे। इसके अलावा फिल्म कपूर एंड संस के के गाने कर गई चुल और शादी में जरूर आना का पल्लो लटके गाना गया था। यह गाना भी उनका काफी हिट रहा था।
