


एनडी न्यूज़, नोहर। नोहर के रावतसर मार्ग पर रेल पटरियों के पास एक युवक मरणासन्न अवस्था में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार यहां भूकरका मोड़ के पास बने ढाबों पर काम करने वाले लोगों ने रेल पटरियों के नजदीक एक युवक को मरणासन्न अवस्था में तड़फता हुआ देखा। इसके बाद कुछ जागरूक नागरिकों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को संभाला तो युवक की सांस चल रही थी, लेकिन उसके सिर पर गंभीर चोट थी। इसके अलावा उसकी उंगलियां भी कटी हुई बताई जा रही है।

पुलिस ने घायल युवक को यहां के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहीं युवक की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बताया जाता है कि युवक संभवतः आसपास के ही किसी गांव का रहने वाला हो।
