


एनडी न्यूज नेटवर्क। मानसून का सीजन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। वर्षा का मौसम होने के कारण एसी को कूलिंग मोड पर करने के बावजूद भी राहत नहीं मिलती है। ऐसे में आपका बिजली बिल भी ज्यादा आएगा, लेकिन ऐसे मौसम में एसी ड्राई मोड का प्रयोग करना चाहिए। ड्राइ मोड हालांकि ज्यादा कूलिंग नहीं करेगा, लेकिन चिपचिपाहट को कम करके कमरे को ठंडा कर देगा।

ड्राई मोड पर एसी चलाने से आपका बिजली बिल भी आधा हो जाएगा। एएसी विशेषज्ञों का कहना है कि ड्राइ मोड में एएसी आन करते है तो एसी का कंप्रेसर काफी फैन धीमी गति से काम करते हैं। इस मोड में एससी का कंप्रेशर कमरे के अंदर की नमी को खींच लेता है और बारिश से होने वाली चिपचिपी को खत्म कर देता है। हालांकि इस मोड में कमरे को ठंडा ज्यादा नहीं करता है, लेकिन कमरे की हवा को हल्का व साफ बना देता है। कंप्रेशर व फैन धीमी गति से चलने के कारण बिजली की खपत भी कम होती है। कम खपत के चलते बिजली बिल भी कम आता है।
