


एनडी न्यूज नेटवर्क। इजराइल ने ईरान पर अपने ताजा हमले में फोर्डो न्यूक्लियर साइट को फिर से निशाना बनाया है। ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह हमला ठीक उसी जगह किया गया है, जहां रविवार सुबह अमेरिका ने बस्टर बम गिराए थे। परमाणु ठिकानों पर लगातार हमले के बीच ईरान ने कहा कि वह अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा। ईरान के उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों की कड़ी आलोचना की और इसे ‘गंभीर अपराध’ बताया। इससे पहले ईरान की मिलिट्री सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फागरी ने सोमवार को ट्रम्प को सीधे संबोधित करते हुए कहा, ‘गैम्बलर ट्रम्प, आपने युद्ध शुरू जरूर किया है, लेकिन इसे खत्म हम करेंगे।’

ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट का इशारा किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट के मुद्दे पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- अगर मौजूदा ईरानी सरकार ‘ईरान को फिर से महान’ नहीं बना सकती, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? मेक ईरान ग्रेट अगेन। बता दें कि अमेरिका ने कल ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके जंग में एंट्री की। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान थे। इस ऑपरेशन में 7 बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए।
