


एनडी न्यूज़, नोहर।नोहर में नगर पालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया को एक बार फिर निलंबित कर दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इन्द्रजीत सिंह ने पट्टों में अनियमितता के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

एसडीएम नोहर की जांच में चार पट्टों के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने खटोतिया को तीन दिन का स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया था। नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। विभाग ने इन चारों पट्टों के मामले की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है।
इससे पहले हाईकोर्ट ने खटोतिया का निलंबन रद्द कर दिया था। खटोतिया का कहना है कि उन्हें झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक द्वेष के कारण उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है।
नोहर विधायक अमित चाचाण ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटा रही है। विधि विभाग अब इस मामले की जांच करेगा।”
