


एनडी न्यूज़,नोहर। नोहर नगर पालिका की तत्कालीन अध्यक्ष मोनिका खटोतिया ने राजनैतिक द्वेषता के चलते उन्हें तंग व परेशान करने का आरोप लगाया है। मोनिका खटोतिया ने स्वायत्त शासन विभाग द्वारा हाल ही में जारी किए गए नोटिस को लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि विधि विभाग द्वारा पूर्व में कि गई जांच में उन्हें क्लीन चिट देने के बावजूद उन्हें बार-बार नोटिस देकर तंग व परेशान किया जा रहा है।

मोनिका खटोतिया ने बताया कि पालिकाध्यक्ष से पूर्व पट्टे पर कई कार्मिकों के हस्ताक्षर होते है। उसकी पूरी रिपोर्ट बनती है। पट्टे की फाइल अधिशाषी अधिकारी, जे.ई.एन. सहित कई कार्मिकों कि रिपोर्ट व साइन के बाद पालिकाध्यक्ष के पास पहुंचती है। मगर स्वायत्त शासन विभाग द्वारा केवल मुझे नोटिस जारी किया गया है। जोकि न्याय संगत नही है। केवल मुझे नोटिस जारी करना यह बात स्पष्ट करता है कि राजनैतिक द्वेषता के चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। मोनिका खटोतिया ने बताया कि पट्टे की पत्रावली भूमि शाखा बाबू द्वारा तैयार कि जाती है। उसकी पैमाइश व खसरा नम्बर की जांच, ले आउट प्लान अनुमोदित सहित विभिन्न पहलुओं की जांच कार्मिकों द्वारा कि जाती है। इसके बाद पत्रावली की फाइल पालिका ईओ के पास भी जाती है।
पत्रावली पर हस्ताक्षर में पालिकाध्यक्ष अंतिम कड़ी है। मोनिका खटोतिया ने बताया कि इस प्रकार एक तरफा नोटिस जारी करना लोकतंत्र की हत्या है। चुने हुए जनप्रतिनिधि को नोटिस के नाम पर प्रताड़ित कर निलम्बित करना जनता के जनादेश का अपमान भी है। मोनिका खटोतिया ने बताया कि एक षड्यंत्र व साजिश के तहत उन्हें बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। मगर उन्हें न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है।
