


एनडी न्यूज नेटवर्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियमों में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। पीएफ नियमों के बदलाव का सीधे तौर पर कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है और उनका घर बनाने व खरीदने का सपना साकार होने वाला है। नए नियम के तहत घर खरीदने के लिए पहली बार में ही 90 प्रतिशत राशि निकाली जा सकेगी। ऐसे में कर्मचारियों को अपना घर खरीदना आसान हो जाएगा। पहले पीएफ की राशि को किश्तों में निकला जा सकता था। इसके कारण मकान खरीदने में पेमेंट की दिक्कत आती थी।

पांच साल का नियम बदलकर तीन साल किया
पीएफ धारकों को अब रुपये निकालने के लिए पांच साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पांच साल की नियम को बदल दिया और अब कर्मचारी तीन साल में मकान खरीदने के लिए पीएफ अकाउंट से रुपये निकाल सकेंगे। पहले कर्मचारियों को पीएफ राशि निकालने के लिए पांच साल का इंतजार करना पड़ता था और इसके कारण कर्मचारियों को मकान खरीदने के लिए इंतजार करते थे, लेकिन अब तीन साल में ही राशि निकाली जा सकेगी।
