


रावतसर में किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे कुचल दिया था। पुलिस अब अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के बारे में जांच में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि श्यामलाल अपने पिता भादरराम, भाई राजू और बुआ के साथ खेत जा रहा था। रास्ते में उनकी बाइक खड़ी थी। आरोपी बालूराम ट्रैक्टर लेकर खेत से लौट रहा था। उसने बाइक हटाने को कहा।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पुरानी रंजिश के चलते बालूराम ने भादरराम को ट्रैक्टर से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल भादरराम की इलाज के दौरान मौत हो गई।
थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर मुख्य आरोपी बालूराम को गिरफ्तार कर लिया। बालूराम रामपुरा मटोरिया का रहने वाला है और वर्तमान में चक 03 एनडब्ल्यूडी में रहता है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामला धारा 109(1), 115(2), 126(2), 351(2), 351(3), 3(5) बीएनएस में दर्ज किया गया। बाद में धारा 103(1) बीएनएस भी जोड़ी गई।
