


एनडी न्यूज़, नोहर। निकटवर्ती गांव जसाना के पास एक गांव में एक महिला से दो जनों ने अश्लील हरकते करते हुए छेड़छाड़ के बाद बलात्कार का प्रयास किया। आरोपियों ने पीड़िता व बीच बचाव में आए भाई से भी मारपीट की।

फेफाना थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि फुसाराम पुत्र हरूराम मेघवाल निवासी जसाना, साहबराम पुत्र दुलाराम मेघवाल निवासी जसाना ने पीड़िता को बुरी नीयत से पकड़कर जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास किया। आरोपियों ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं पीड़िता को थाप-मुक्कों से पीटते हुए प्रताड़ित किया।
दर्ज मामले के अनुसार जब पीड़िता का भाई आरोपियों से उसे छुड़ाने लगा तो आरोपियों ने उसकी करीब 16 हजार रुपये कीमत की भेड़ की हत्या के आशय से धारदार हथियार कस्सी से उसकी कमर में चोट मारी। आरोपियों ने गालियां निकालते हुए झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर न्यायालय के आदेश से भारतीय न्याय संहिता की धारा 104, 126-2, 115-2, 74, 352, 351-2,3, 308-6, 64, 65 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नोहर डीएसपी संजीव कटेवा को सौंपी गई है।
