


- एनडी न्यूज़, नोहर।नगर पालिका नोहर में चल रहे प्रकरण को लेकर विधायक अमित चाचाण ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अमित चाचाण ने कहा कि भाजपा संविधान व न्यायपालिका किसी में विश्वास नहीं रखती। भादरा व सरदारशहर के बाद अब नोहर में प्रजातंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है। विधायक अमित चाचणा ने कहा कि मोनिका खटोतिया का हाई कोर्ट से पालिका अध्यक्ष का निलंबन रद्द होने के बाद भी राज के दबाव में उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं करवाया जा रहा है। सरकार व अधिकारी न्यायपालिका के फैसले को मानने को तैयार नहीं है। विधायक ने बताया कि मोनिका खटोतिया पर लगे आरोपो की सरकार द्वारा कराई गई जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद भी नए-नए नोटिस जारी करके उन्हें तंग व परेशान किया जा रहा है राजनीतिक द्वेष भावना से सारा खेल खेला जा रहा है। विधायक अमित चाचाण ने कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है जो कि न्याय संगत नहीं है। विधायक अमित चाचाण ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को तंग व परेशान किया जा रहा है भाजपा द्वारा शुरू की गई है परिपाटी गलत है। विधायक अमित ने बताया कि नोहर नगर पालिका में पट्टे के मामले को लेकर लगातार मोनिका कठौतिया को नोटिस जारी किए जा रहे हैं जबकि पट्टे बनाने में पालिका अध्यक्ष अंतिम कड़ी होती है पट्टे की फाइल पर पालिका अध्यक्ष से पहले कई अधिकारियों व कार्मिकों के हस्ताक्षर व रिपोर्ट होती है जबकि भाजपा सरकार इन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाकर अपनी मनमानी की कर रही है।
