


एनडी न्यूज, नोहर। मानसून राजस्थान पर मेहरबान है। एक नए सिस्टम के एक्टिव होने से आज भी 30 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है।

विशेषकर झालावाड़, धौलपुर, करौली अलवर में तेज बरसात हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। झालावाड़ के सुनेल में सामिया गांव के एनीकट में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए, दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है।
कहां जमकर बरसे बादल?
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के मनोहर थाना में 108MM दर्ज हुई। वहीं, धौलपुर के सैंपऊ में 50, भरतपुर के नगर में 38, बांसवाड़ा के सलोपत में 35 एमएम बारिश हुई।
वहीं, अलवर के थानागाजी में 50, गंगानगर के केसरीसिंहपुर में 31 और उदयपुर में 36MM बरसात हुई। इन जिलों के अलावा सिरोही, चित्तौड़गढ़, करौली, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा जिले का मौसम
हालांकि मौसम विभाग द्वारा रविवार के लिए जारी किये गये अलर्ट में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में मौसम साफ रहने की जानकारी दी गई है लेकिन सोमवार यानि 14 जुलाई और 15 जुलाई को जिले में बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
