


एनडी न्यूज़, नोहर। निकटवर्ती गांव धानसिया के पास रोही में एक खेत में बनी डिग्गी में प्रेमी युगल के शव तैरते मिले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक युवक-युवती दोनों एक दिन पहले ही घर से बाइक पर फरार हुए थे।

इस संबंध में चूरू जिले के भानीपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज है। खुईयां थाना क्षेत्र के धानसिया गांव के एक खेत में बनी डिग्गी में शव मिलने के बाद खुईयां पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती जिला चूरू के भानीपुरा थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार पुत्र सोहनलाल मेघवाल, उम्र 25 साल, निवासी रायपुरा, जिला चूरू व सपना पुत्री राजेंद्र उर्फ राजूराम उम्र 19 साल, निवासी कानसर, हाल रायपुरा, जिला चूरू के शव सोमवार देर शाम को रामनिवास के रोही धानसिया के खेत में बनी डिग्गी में तैरते मिले। खेत मालिक ने डिग्गी में शव देख इसकी सूचना खुईयां पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव डिग्गी से बाहर निकलवाए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक युवक मुकेश व सपना दोनों रविवार सुबह घर से बाइक पर फरार हो गए थे। संभवतः दोनों ने एकराय होकर डिग्गी में कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है। मामले की जांच एएसआई भूपसिंह तरड़ को सौंपी गई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है।
