


एनडी न्यूज, नोहर। युवक का अपहरण कर उसे जबरने शराब पिलाकर मारपीट करने व जीप के पीछे बांधकर घसीटने के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला खुईंया थाना क्षेत्र का है जहां उदासर निवासी सोनू पुत्र जगदीश नायक ने थाना में लिखित परिवाद दिया की वह 17 जून को वह अपने गांव के महावीर सिंह राजपूत के खेत में ट्रैक्टर के जरिए कृषि कार्य कर रहा था। उस समय राकेश कुमार पुत्र दलीप जाट, राजपाल पुत्र बनवारी जाट व श्रवण पुत्र दलीप जाट तीनों निवासी उदासर बड़ा कैम्पर व जीप लेकर आए और उसे गाड़ी में बैठाकर गांव उदासर बड़ा में अपनी परचून की दुकान पर ले गए। यहां पर उसे शराब पिलाई। शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। फिर पिस्टल से गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि वे जैसे कहें वैसे करते जाना। उसने पिस्टल के डर से हां कर दी। इसके बाद यह तीनों अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग चालू कर उससे झूठे किसी मोबाइल चोरी की घटना की हां भरवाने लग गए और कहा कि अगर रिकॉर्डिंग में वह नहीं बोला तो उसे अभी पिस्टल से गोली मारेंगे। रिकॉर्डिंग करने के बाद यह लोग उसे रात्रि को गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे और आखिर में उससे थाप-मुक्कों से मारपीट की व लाठियां बरसाईं। अपनी गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटने लगे। उसके बाद उसे फिर से शराब पिलाई और रात के समय गांव उदासर बड़ा में छोड़कर भाग गए।
अगले दिन 18 जून को दोपहर करीब एक बजे राकेश कुमार उसकी चाची सुनीता पत्नी रामेश्वरलाल के घर पर आया। उसकी चाची के साथ गाली-गलौज की तथा मोबाइल फोन छीनकर ले गया। जाते वक्त घर से उठाने की धमकी दी। पुलिस ने बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। तफ्तीश नोहर वृत सीओ ईश्वर सिंह कर रहे हैं।
