


एनडी न्यूज नेटवर्क। जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मंगलवार को तेज बरसात हुई। करौली, दौसा, भरतपुर और अलवर में 2 इंच तक पानी बरसा। भरतपुर में भारी बारिश के बाद ट्रैफिक चौराहा स्थित CM जनसुनवाई केंद्र डूब गया। करीब आधा फीट भरे पानी के बीच से फरियादियों को निकलकर जाना पड़ा।

अलवर में बाढ़ जैसे हालात हो गए। झमाझम बरसात के बाद सड़कें दरिया बन गईं। दर्जनों गाड़ियां फंस गईं। महिला थाने से लेकर हॉस्पिटल तक में कई फीट पानी भर गया। बस स्टैंड, होपसर्कस इलाके के बाजारों में दो फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया।आट्र्स कॉलेज से एरोड्रम रोड पर ढाई से तीन फीट तक पानी भर गया।
मौसम विभाग ने बुधवार को बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष सभी जिलों (जैसलमेर को छोड़कर) में येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 दिन अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके अलावा मानसून ट्रफ भी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़कर राजस्थान के नजदीक पहुंच गया है। इन सभी सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले 3-4 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।
