


एनडी न्यूज़, नोहर।
हाई कोर्ट द्वारा नोहर नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका खतोतिया का निलंबन आदेश रद्द किए जाने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर मोनिका खटोतिया अपने समर्थकों के साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंचीं। पालिका अध्यक्ष पद को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहे घटनाक्रम के बीच शुक्रवार को मोनिका खटोतिया ने नगर पालिका ईओ बसंत सैनी से मुलाकात की। उन्होंने हाई कोर्ट के निर्णय की प्रति दिखाते हुए कहा कि चूंकि उनका निलंबन रद्द हो चुका है, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा जाए और चेयरमैन कक्ष की चाबी सौंपी जाए। हालांकि, ईओ बसंत सैनी ने मोनिका खटोतिया को जवाब देते हुए कहा कि कोर्ट का आदेश स्वायत्त शासन विभाग को भेज दिया गया है और विभाग से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। इस जवाब से असंतुष्ट होकर मोनिका खटोतिया नगरपालिका परिसर में पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गईं। उनके साथ कई पार्षद और समर्थक भी मौजूद रहे। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है और जानबूझकर उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया जा रहा।
मोनिका खतोतिया ने कहा कि जब हाई कोर्ट ने उनका निलंबन रद्द कर दिया है और राज्य सरकार की जांच में भी उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है, तो अब मार्गदर्शन की बात करना केवल प्रक्रिया को लंबा खींचने का प्रयास है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट बनाकर उन्हें राजनीतिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। नगरपालिका परिसर में दुसरे दिन भी गहमागहमी बनी रही और चेयरमैन को लेकर रस्साकशी का माहौल देखने को मिला। अब सभी की नजरें स्वायत्त शासन विभाग से आने वाले मार्गदर्शन पर टिकी हैं, जिससे यह तय हो सकेगा कि मोनिका खटोतिया को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी औपचारिक रूप से सौंपी।
इस संबंध में आज शाम छ बजे मोनिका खटोतिया द्वारा होटल मोंटी इन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन की जानकारी भी दी गई है।
