


पीड़िता ने पुलिस में दर्ज करवाया

निकटवर्ती गांव रायसिंहपुरा का मामला
एनडी न्यूज़, नोहर। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक पीड़िता की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि श्रीप्रकाश पुत्र रामकिशन निवासी रायसिंहपुरा, तहसील नोहर ने 15 जून को पीड़िता के साथ मारपीट कर बलात्कार का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 331-4, 115-2, 64-62 में मामला दर्ज कर लिया है। जांच सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पूनियां को सौंपी गई है ।
